अल्पसंख्यकों को बदनाम कर रही सरकार, संविधान विरोधी है वक्फ संशोधन विधेयक : जियाउर्रहमान
अल्पसंख्यकों को बदनाम कर रही सरकार, संविधान विरोधी है वक्फ संशोधन विधेयक : जियाउर्रहमान

इक़बाल सैफी
बुलंदशहर । वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य संविधान को कमजोर करने वाला बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों को बदनाम करना व भारतीय समाज को विभाजित करना है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक अल्पसंख्यकों को मताधिकार से वंचित करने का प्रयास है ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जानबूझकर लोगों में विधेयक के प्रति दुष्प्रचार कर रही है और लोगों को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और गरीबी जैसे मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा और मोदी सरकार विफल है जिसको छिपाने के लिए वक्फ विधेयक का सहारा लेकर देश को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता सरकार मुस्लिमों को टारगेट करना छोड़के युवाओं को रोजगार और आम आदमी को कालाधन वापिस लाकर 15-15 लाख रुपए देती।