Blog

बुलंदशहर- वक्फ बिल को लेकर बुलंदशहर में भी पुलिस अलर्ट।

मिश्रित आबादी में फ्लैग मार्च कर हालतों का लिया जा रहा जायज़ा।

एंकर- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती है। आज सदन में पेश हुए इस बिल ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस ने जिले के सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है, विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है। एसएसपी और एसपी सिटी ने जिले की सभी क्यूआरटी, पीएसी और थाना पुलिस को एक्शन मोड में लाकर स्थिति की निगरानी बढ़ा दी है।

पुलिस का मुख्य उद्देश्य किसी भी अनहोनी से बचाव करना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने ऊपर कोर्ट के पास स्थित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और लोगों को सुरक्षा के प्रति विश्वास दिलाया है।

वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि हमने स्थिति का जायजा लिया है और पूरी तरह से सतर्क हैं। हमारी पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

 

(शंकर प्रसाद, एसपी सिटी बुलंदशहर)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us