Blog

कुरेशी समाज में फैली बुराइयों के खात्मे के लिए कमेटी का गठन।

नगर अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इक़बाल सैफी

सिकन्द्राबाद: ऑल इंडिया जमीयतुल कुरेश की एक मीटिंग नगर के मोहल्ला रिसालदारान स्थित हाजी नवाबुद्दीन कुरेशी (नगर अध्यक्ष) के निवास पर आयोजित की गई।
समाज में फैली बुराइयों को खतम करने एवं लोगों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए नगर स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।
हाजी नवाब कुरेशी ने बताया कि मुफ़्ती कदीम को जमीयतुल कुरेश का संरक्षक बनाया गया है। जब्कि हाजी इरफान कुरेशी उपाध्यक्ष, हाजी रईस कुरेशी सचिव, आसमोहम्मद कुरेशी कोषाध्यक्ष, हाजी अफ़ज़ाल कुरेशी को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा हाजी शहाबुद्दीन, मौ.यूनुस, हाजी इक़बाल, हाजी उस्मान, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी जमील आदि सदस्य बनाए गए हैं।

हाजी नवाब कुरेशी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने बताया कि मीटिंग के दौरान कमेटी ने यह भी तय किया है कि कुरेशी समाज में फैली बुराइयों जैसे जहेज़ प्रथा, दिखावा और ब्याह शादी में फ़ुज़ूल खर्ची पर रोक लगाई जाए। इसके लिए कमेटी ज़िले के सभी कस्बों और गांवों में जाकर कुरेश बिरादरी के लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us