भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ का गठन
शक्ति प्रताप सिंह ज़िला अध्यक्ष नियुक्तशु ,भम कुमार को बनाया ज़िला महामंत्री

मक़सूद जालिब
बुलंदशहर – भारतीय किसान यूनियन के शिक्षक-किसान गोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि चौधरी गौरव टिकैट युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन की अध्यक्षता में विराट फार्म हाउस बुलंदशहर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात सभी जनपद से आए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक से किसान साथी व शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अन्य जनपदों से आए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।
शिक्षक किसान गोष्ठी में जनपद बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) की जनपद इकाई का गठन किया गया।
रवि शंकर रावत (जिलासंरक्षक), शक्ति प्रताप सिंह (जिला अध्यक्ष), शुभम कुमार (जिला महामंत्री), वंदना सक्सेना (जिला कोषाध्यक्ष), चिंतन चौधरी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), बृजेश कुमार (उपाध्यक्ष), डॉ प्रवीण यादव (उपाध्यक्ष), सुरेंद्र पाल (जिला उपाध्यक्ष), चैतन्य सिंह भगवन (जिला मीडिया प्रभारी) नीरज तोमर (संगठन मंत्री) हरेंद्रपाल (संगठन मंत्री) एवं रेशम पाल जी (कार्यकारी अध्यक्ष), सीमा बधोतिया (महिला उपाध्यक्ष)