बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के जीवन का आधार बनेंगी टी एल एम किट : हेमलता
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के जीवन का आधार बनेंगी टी एल एम किट : हेमलता

डिबाई – मक़सूद जालिब
शनिवार को बी आर सी कार्यालय पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को टी एल एम किट वितरित की गई । यह टी एल एम किट एलिम्को कानपुर के बेसिक शिक्षा विभाग ने बुलंदशहर के समेकित शिक्षा के माध्यम से बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को वितरित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को बताया कि यह किट बौद्धिक दिव्यांग , बौद्धिक अक्षमता वाले बच्चों के जीवन का आधार बनेंगी इसके उपयोग से बौद्धिक दिव्यांग बच्चे अपने बौद्धिक स्तर का विकास करेंगे। विकास खंड के समेकित शिक्षा के स्पेशल एजुकेटर राजकिशोर शर्मा ने बताया कि गत वर्ष सितंबर में इन सभी 12 बच्चों का एलिम्को कैंप के माध्यम से मेजरमेंट हुआ था।
सभी 12 बच्चों को बौद्धिक अक्षमता वाली टी एल एम किट प्राप्त हो गई हैं जो बौद्धिक अक्षमता वाले सभी बच्चों को प्राप्त करा दी गई हैं। इस मौके पर राज किशोर शर्मा ने बताया सभी बौद्धिक अक्षम बच्चों को टी एल एम किट के उपयोग के बारे में बता दिया गया है। अगर जिन भी अभिभावकों और बच्चों को असुविधा हो या समझ नहीं आ रहा हो हम लोग बाद में भी आप सभी के घर पर जाकर या होम बेस्ड एजुकेशन के माध्यम से इस किट के उपयोग की सभी विस्तृत जानकारी बौद्धिक दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों को देंगे। इसके उपयोग के बाद यह सभी बौद्धिक अक्षम बच्चे समाज की मुख्य धारा और शिक्षा की मुख्य धारा में सही से प्रतिभाग कर सकेंगे। विकास खंड डिबाई के सभी 130 परिषदीय विद्यालयों के नोडल प्रभारी शिक्षक और दिव्यांग बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे , इस अवसर पर विजेंद्र कुमार शर्मा, नवीन कुमार, अनामिका शर्मा, अरुण कुमार एम आई एस इंचार्ज, गौरव माहेश्वरी,आदि उपस्थित रहे।