एसएसपी ने परेड की सलामी के बाद पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया
एसएसपी ने परेड की सलामी के बाद पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया

बुलंदशहर (ज़ुबैर शाद)
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार द्वारा शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण कर कर्मचारियों का टर्न आउट चैक किया गया तथा थाना पुलिस का दंगा नियंत्रण यंत्रों के साथ तैयार होने का रेस्पांस टाइम चैक किया गया एवं शस्त्रों को खोलना, अग्निशामक यंत्र प्रयोग करना, येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने आदि की कवायद करायी गयी। परेड में सम्मिलित थानों की गाड़ियों एवं पीआरवी/डायल-112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर नाइट चैकिंग रजिस्टर चेक किया गया तथा पीआरवी गाड़ी पर मेडिकल किट, घटनास्थल को सुरक्षित करने हेतु येलो टेप, रेस्पांस टाइम को कम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए आदेश कक्ष में संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन परिसर में हमेशा स्वच्छता रखने, सरकारी संपत्ति की देखभाल करने व अभिलेखों को अध्यावधिक कर संभालकर रखने सहित सरकारी वाहनों की समय-समय पर मेंटेनेंस/चैकिंग करने आदि आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ऋजुल, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) प्रखर पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) आयुषी, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।