Blog

हत्या के मामले में 10 साल से फरार 25 हज़ार के इनामी को खुर्जा पुलिस ने गिरफ्तार किया

वर्ष 2014 में रामघाट थाना क्षेत्र के गांव पहावली रजवाहे के निकट पुलिया के नीचे पड़ा मिला था विजय पाठक का शव।

बुलन्दशहर (ज़ुबैर शाद)

थाना रामघाट क्षेत्र में दस वर्ष पूर्व हुई विजय पाठक कि हत्या में संलिप्त आरोपी को खुर्जा नगर पुलिस ने प्रयागराज क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी कि गिरफ्तारी पर पच्चीस हज़ार का इनाम था। पुलिस ने पूछ ताछ के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
अवगत कराना है कि दिनांक 24-12-2014 को थाना रामघाट क्षेत्रान्तर्गत पहावली पुलिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, मृतक की पहचान विजय पाठक पुत्र राम भरोसे निवासी रामनगर थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ के रूप मे हुई थी।
जिसके सम्बन्ध में ग्राम चौकीदार पहावली द्वारा थाना रामघाट पर मुकदमा पंजीकृत कराय गया था। पुलिस जांच में वीरपाल पुत्र महोकम सिंह निवासी ग्राम बझेडा थाना रामघाट बुलन्दशहर, चन्दन पुत्र नहार सिंह निवासी उपरोक्त, टुन्ना पुत्र कमल यादव निवासी साहबगंज चौकी भागलपुर बिहार के नाम प्रकाश में आये थे। पुलिस ने कार्मुयवाही करते हुए आरोपी टुन्ना व चन्दन को वर्ष 2015 में ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपी वीरपाल लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।

कोतवाली प्दिरभारी खुर्नांजा नगर राजपाल सिंह तौमर ने बताया कि 2 सितम्बर 2024 की रात्रि मे थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा दस वर्ष से फरार चल रहे आरोपी वीरपाल सिंह को जनपद इलाहाबाद/प्रयागराज के थाना धूमनगंज क्षेत्र के कैलाशपुरी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us