अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

बुलन्दशहर (ज़ुबैर शाद)
ब्रहस्पतिवार को विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना पहासू पुलिस द्वारा पटाखों के विक्रेता एवं भण्डार के लाईसेंस का सत्यापन के दौरान 3 आरोपियों द्वारा अवैध रूप से पटाखों का निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है।पुलिस ने थाना पहासू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 3 आरोपियों को अवैध पटाखे बनाने की सामग्री व उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 149 अदद मिट्टी के अनार खाली, 420 अदद सुतली पटाखा अधबनी, 3 अदद सन की गुच्छी, 560 अदद कागज के बने हुए खाली खोल, 6 अदद स्काई शॉट(पैन्टा टॉप 5 शॉट), 4.6 कि.ग्रा.बारूद (पटाखा बनाने के लिए कच्चा माल), 49 अदद बने हुए देशी शॉट पटाखा बरामद किए हैं।
क्षेत्राधिकारी शिकारपुर विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बिना लाईसेंस के अवैध रूप से पटाखे बनाने का कार्य करते हैं। आरोपियों में पवन पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम हीरापुर थाना पहासू, राजवीर पुत्र देवीलाल निवासी उपरोक्त एवं जसवन्त पुत्र गंगासहाय निवासी ग्राम नगल फतिहाबाद थाना पहासू बुलन्दशहर हैं। आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के अन्तगर्त अभियोग पंजिकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।