Blog

बुलंदशहर डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल: कड़ाके की ठंड में भी खुल रहा विद्यालय, 20 जनवरी तक स्कूलों में है छुट्‌टी का आदेश

बुलंदशहर डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल: कड़ाके की ठंड में भी खुल रहा विद्यालय, 20 जनवरी तक स्कूलों में है छुट्‌टी का आदेश

कासिम अहमद

औरंगाबाद। जिले में प्राइवेट स्कूलों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशों की अनदेखी का मामला सामने आया है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गाँव रतनपुर में ललित कुमार मेमौ. पब्लिक स्कूल द्वारा इस आदेश की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। इससे ठिठुरन भरी सर्दी में छात्रों को स्कूल में जाना पड़ा रहा है। मामला अब जिला प्रशासन के संज्ञान में आ गया है। जिसके बाद ज़िला प्रशासन ने ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है जो आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


– सर्दी में छोटे बच्चों को जाना पड़ रहा स्कूल

ललित कुमार मेमौ. पब्लिक स्कूल पिछले कई दिनों से रोज खुल रहा है और छोटे बच्चों को सर्दी के इस कड़कड़ाते मौसम में भी स्कूल जाने पर मजबूर किया जा रहा है। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए डीएम का आदेश साफ था कि अत्यधिक ठंड के कारण सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे, लेकिन स्कूल प्रशासन ने इस आदेश की अनदेखी करते हुए स्कूल जारी रखा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
……………….
इन्होंने कहा…

जहांगीराबाद ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में प्राइवेट स्कूल खुलने का मामला जानकारी में आया है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
– लक्ष्मीकांत पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us