औरंगाबाद पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कई के काटे चालान
औरंगाबाद पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, कई के काटे चालान

कासिम अहमद
औरंगाबाद। गुरुवार की दोपहर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली। इस दौरान एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने भी वाहन चेकिंग अभियान का जायजा लिया।
एसएसपी श्लोक कुमार के निर्देश पर औरंगाबाद थानाध्यक्ष नितीश भारद्वाज के नेतृत्व ने गुरुवार को नगर के जहांगीराबाद चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर कागजात व बिना हेलमेट के कारण दर्जनों वाहनों के चालान काटे गए। पुलिस की चेकिंग से बाइक सवारों में हड़कंप मचा गया। कई बाइक चालक दूर से ही चेकिंग देखकर बाइक घुमाकर रफूचक्कर हो गए। इस दौरान थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया है कि थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया है। तीन वाहन सीज भी किए गए। अभियान के दौरान संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा। कुछ वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्में भी पुलिस ने उतरवाई है।