Blog

घुड़चड़ी में लाइसेंसी हथियारों से अवैध फायरिंग की वीडियो वायरल, एफआईआर

घुड़चड़ी में लाइसेंसी हथियारों से अवैध फायरिंग की वीडियो वायरल, एफआईआर

कासिम अहमद

बुलंदशहर में हर्ष फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर में शादी समारोह (घुड़चड़ी) में शनिवार की देर शाम लाइसेंसी हथियारों से अवैध रूप से फायरिंग की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने वीडियो के आधार पर दूल्हे के पिता समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वीडियो के आधार पर दो बारातियों की पुलिस पहचान कर रही है।
बता दें कि गांव अभयपुर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र पल्लव की शनिवार देर शाम डीजे के साथ गांव में घुड़चड़ी हो रही थी। घुड़चड़ी के दौरान चार युवक पिस्टल और रायफल से अवैध फायरिंग कर रहे थे।

इस दौरान किसी ने फायरिंग की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अगौता पुलिस के मामला संज्ञान में आने पर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की। पुलिस के अनुसार राजेश पुत्र रामचरण निवासी अभयपुर और अंकित पुत्र मनवीर निवासी गोपालपुर थाना सिकंदराबाद और उसके साथ आए दो अज्ञात लोगो ने असलाह से फायरिंग की है। राजेश पर खुद की लाइसेंसी पिस्टल है।जबकि एक अन्य हथियार की पुलिस जांच कर रही है। इस केस से जुड़ी दो वायरल वीडियो में 14 राउंड से अधिक फायरिंग की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us