हरियाणा चुनाव नतीजे: कांग्रेस के सवालों पर ओवैसी का तंज! कहा- हम तो लड़े नहीं, फिर क्यों हार गए?
हरियाणा चुनाव नतीजे: कांग्रेस के सवालों पर ओवैसी का तंज! कहा- हम तो लड़े नहीं, फिर क्यों हार गए?
हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद देश में राजनीति चरम पर है. हरियाणा बीजेपी ने हट्रिक लगाकर कांग्रेस के सरकार बनाने के मनसूबे पर पानी फेर दिया, जिससे बाद इंडिया गठबंधन के ही कई दलों ने कांग्रेस को नसीहत दे डाली. अब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूछा कि इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई?
‘कांग्रेस के अंदरूनी मतभेदों के कारण जीत गई बीजेपी’
एआईएमआईएम ने कहा, “हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे (AIMIM) चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा हो रहा है, लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो बीजेपी कैसे जीत गई? अब जब बीजेपी हरियाणा जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस पार्टी को 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण बीजेपी को फायदा हो गया.”