Blog

करोड़ों कि लागत से होगा औद्यौगिक क्षेत्र का जीर्णोद्धार

आई.आई.टी. रुड़की के द्वारा नालियों के लिए कराए गए सर्वे को शासन से मिली मंजूरी, मौजूदा टूटी और खराब सड़कों और नालियों के जीर्णोद्धार के लिए 12.30 करोड़ रुपया मंजूर हुआ

सिकन्द्राबाद (जुबैर शाद)

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यकारणी के सदस्यों साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग उत्तर प्रदेश राज्य औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ औद्यौगिक क्षेत्र की समस्त समस्याओं के सम्बन्ध में सैलकॉम टेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में की गई है, जिस में आधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के द्वारा आई.आई.टी. रुड़की के द्वारा नालियों के लिए जो सर्वे कराया गया था उस को शासन मंजूरी मिल गई है और 66.64 करोड़ रुपया मंजूर हो गया है। अवगत कराया गया की
अभी जो 12.30 करोड़ रुपया जो मंजूर हुआ के है उससे मौजूदा खराब सड़कें और नालियों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। वह टेंडर प्रकिया में है और यह कार्य लगभग दिसंबर तक शुरू हो जायेगा। इसके अतिरिक्त और अन्य कौन कौन से कार्य कराए जायंगे इसके बारे में भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही एसोसिएशन के द्वारा लाइट का भी मसला उठाया गया और ओधोगिक क्षेत्र में जो सुलभ से शौचालय बनाये गये हैं उन के रख रखाव पर भी चर्चा हुई और उस सुलभ शौचालय को सोंपने पर विचार किया गया। इसके साथ ही अन्य मुद्दों जैसे ट्रकों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण की स्थिति में अलग से ट्रकों की पार्किंग स्थल को सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।


बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के अधिसासी अभियंता, जूनियर इंजीनियर व एसोसिएशन के मण्डल सचिव नितिन जैन, सिकंदराबाद चैप्टर चेयरमैन विकास शर्मा, उपाध्यक्ष आर.बी. वर्मा, सचिव रजत राही एवं कार्यकारणी सदस्य पी. के. शर्मा, सौरभ सिंघल, अशोक राय, अनुराग सिंह, संजय गोड़ उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us