औरंगाबाद में रिश्वत मांगने पर लेखपाल सस्पेंड, ऑडियो वायरल
लेखपाल ने भूमाफियाओं से कराई थी 250 बीघा जमीन कब्जामुक्त

कासिम अहमद
औरंगाबाद। औरंगाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में भूमाफियाओं के हौसले लगातार परस्त करने वाले लेखपाल का एक आडियो रिश्वत मानने का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम सदर ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल किसी लेखपाल की तैनाती नही की गई है। सस्पेंड हुए लेखपाल ने भूमाफियाओं पर ताबड़तोड़ कारवाई करते हुए एक माह में नगर पंचायत की करीब 250 बीघा एलएमसी जमीन कब्जा मुक्त कराई थी। तभी से भूमाफिया लेखपाल के पीछे पड़े थे।
बता दे की पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमे एक युवक औरंगाबाद के लेखपाल वेद कुमार से खेत मे खूंटी गढ़वाने की बाबत पैसे के लेनदेन की बात कर रहा है।साथ ही मेडिकल स्टोर से पैसे लेने की बात ऑडियो में कही गई है। उक्त युवक ऑडियो को लेकर एसडीएम सदर नवीन कुमार से मिला और लिखित में शिकायत की। शिकायत के आधार पर एसडीएम सदर ने लेखपाल वेद कुमार को सस्पेंड कर दिया।फिलहाल किसी को औरंगाबाद का चार्ज नहीं दिया गया है। सस्पेंड हुए लेखपाल ने पिछले एक माह में नगर पंचायत की नाक के सामने करोड़ों की सरकारी भूमियों पर हो रहे अवैध कब्जे को ध्वस्त कराया था।करीब पचास से अधिक भूमाफियाओं की लगभग 250 बीघा सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया था।
…………………………………….
लेखपाल ने कहा…
एक फर्जी आडियो वायरल हो रही है। जिसमे एडिटिंग की गई है। सरकारी जमीन खाली कराने पर भूमाफिया बौखलाए हुए थे।वे झूठा और बेबुनियादी आरोप लगाकर मुझे हटवाना चाहते थे।जो अपने मंसूबे में कामयाब हो गए है।
-वेद कुमार, लेखपाल औरंगाबाद
………………………………….
एसडीएम ने कहा
लेखपाल द्वारा एक भूमि पर जबरन कब्जा कराने के आरोप में पैसे की डिमांड की ऑडियो वायरल हुई। जांच के दौरान लेखपाल दोषी पाए गए।लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
-नवीन कुमार, एसडीएम सदर