Blog
खुर्जा में 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी का भव्य स्वागत।
वर्ष 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 19 महीने जेल में बन्द रहे थे स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल।

फ़िरोज़ मलिक
खुर्जा: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल का शहीद दाताराम सेवा दल के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम, फ्हीमुद्दीन, फ़म्मन भारतीय जनता पार्टी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय महासचिव, गणेश चतुर्थी के सचिव विकास वर्मा ने माला पहनाकर, शाल ओढ़ा कर एवं मिठाई खिलाकर 95 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल का भव्य स्वागत किया।
स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ने बताया कि मैं 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 19 महीने जेल में रहा था। स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ने बताया कि मेरी शादी 1942 की वैशाख में हुई थी मात्र 6 महीने बाद कुवार के महीने में मुझे जेल में डाल दिया गया था। कैलाश भाग मल गौतम ने बताया कि हमें अपने स्वतन्त्रता सेनानी का सम्मान करने में बड़ा गर्व हो रहा है जो आज भी हमारे बीच मौजूद हैं।