कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर भट्टे के पास हुई वैगनआर और बाइक की भिड़ंत

कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रतनपुर भट्ठे के पास मंगलवार रात वैगन आर कार और बाइक की भिड़ंत होने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव पूठी नसीराबाद निवासी किशनलाल का पुत्र आकाश जहांगीराबाद में प्रोविजन स्टोर पर कार्य करता था। मंगलवार को वह जहांगीराबाद के मोहल्ला लोधान निवासी इंद्रजीत के पुत्र सौरभ के साथ बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग स्थित रतनपुर भट्टे के पास वैगनआर कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमे आकाश और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने दोनो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन भी रात में पीएम हाउस पहुंचे। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।आरोपी चालक का पता लगाया जा रहा है।