लखावटी की बीईओ पर अभिभावकों के साथ दुव्यवहार का आरोप
भाकियू ने खोला मोर्चा, बीएसए से शिकायत, बीईओ के न हटने पर दी आंदोलन की चेतावनी

कासिम अहमद
बुलंदशहर। औरंगाबाद के लखावटी की खंड शिक्षा अधिकारी पर एक बार फिर अभिभावकों के साथ दुव्यवहार का आरोप लगा है। जबकि भाकियू के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप है। भाकियू ने बीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मामले की शिकायत बीएसए से की गई है।बीईओ के खिलाफ कारवाई न होने पर आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेदारी बीएसए की होगी।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने बीएसए को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक आधार कार्ड बनवाने के साथ किसी भी कार्य से बीआरसी कार्यालय लखावटी जाते है तो वहा तैनात बीईओ उनके साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए उनके साथ अभद्रता दुव्यवहार करती है।शिक्षकों के साथ भी अभद्रता का आरोप है। गुड्डू प्रधान ने बताया कि बीईओ ने खुद के कार्यालय में तैनात कर्मियों को अवैध वसूली में लगाया हुआ है। जो शिक्षको का खुलेआम शोषण कर रहे है। सीसीटीवी कैमरे के बाबजूद डीवीआर और ब्लूटूथ स्पीकर गायब कर रखा है।भाकियू के शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सोमवीर सिंह सिरोही की पत्नी शिक्षक है।जिनके काम को उनके पति कार्यालय जाते है। इस बात से नाराज होकर बीईओ ने उनकी पत्नी को नोटिस देते हुए भाकियू नेता के खिलाफ एफआईआर की धमकी देने का आरोप लगाया है। बीईओ की इस कार्यशेली से भाकियू नाराज है। गुड्डू प्रधान ने बीईओ को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। बीएसए डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय ने मामले की जांच कर कारवाई की बात कही है। उधर बीईओ लखावटी राजलक्ष्मी पांडेय ने मीटिंग में होने की बात कहकर फोन काट दिया।
पचास हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुई थी बीईओ
लखावटी की बीईओ राजलक्ष्मी पांडेय का विवादो से पुराना नाता रहा है। जब वह 2020 में शामली जिले की कैराना ब्लॉक की बीईओ थी। तब वह बच्चो की यूनिफार्म कोंटेक्टर से पचास हजार की रिश्वत वसूलते हुए विजलेंस टीम को उनको रंगेहाथों गिरफ्तार किया था।