Blog
कोर्ट के आदेश पर अवैध हथियारों का सफाया: 225 तमंचे और चाकू नष्ट किए गए, कारतूस 6 फीट गहरे गड्ढे में जलाए गए
कोर्ट के आदेश पर अवैध हथियारों का सफाया: 225 तमंचे और चाकू नष्ट किए गए, कारतूस 6 फीट गहरे गड्ढे में जलाए गए

कासिम अहमद
बुलंदशहर: अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। औरंगाबाद थाने में पुलिस ने 225 अवैध तमंचे और चाकुओं का विनष्टीकरण किया। यह कार्रवाई कोर्ट के निर्देश पर की गई। जनपद में लंबित मामलों के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद के मार्गदर्शन और एसडीएम सदर नवीन कुमार, अभियोजन अधिकारी नगेन्द्र कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी पूजा कुमारी की निगरानी में थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में कटर से काटकर और घन से पीटकर इन हथियारों को नष्ट किया गया। कारतूसों को करीब 6 फीट गहरे गड्ढे में जलाकर नष्ट किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई और सभी मानकों का पालन किया गया।