Blog

बच्चों की जान से खेल रहे स्कूल प्रबंधन, स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में कैदियों की तरह भरकर लेकर आने का वीडियो वायरल

बच्चों की जान से खेल रहे स्कूल प्रबंधन, स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में कैदियों की तरह भरकर लेकर आने का वीडियो वायरल

कासिम अहमद

बुलंदशहर: निजी स्कूल प्रबंधन बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने पर तुले हुए हैं, जिम्मेदार गहरी नींद में सोए हैं। पाबंदी के बाद भी स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में कैदियों की तरह लाया व ले जाया जा रहा है। कानपुर हादसे के बाद भी सबक नहीं लिया गया है।

शुक्रवार को खानपुर थाना क्षेत्र के गाँव जाडोल के एक निजी स्कूल की वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुई। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चों को कैदियों की तरह ट्रैक्टर-ट्रॉली में बंद कर लाया जा रहा है। जरा सी लापरवाही से स्कूली बच्चों की जान भी जा सकती है, वीडियो वायरल होने के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं। बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस-प्रशासन चुप्पी साधे है, स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के लाने व ले जाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ढिलाई का फायदा उठाते हुए निजी स्कूल संचालक लगातार नियमों की अवहेलना करते हुए अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। एसडीएम स्याना गजेंद्र सिंह ने बताया है कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। जांच कराकर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us