Blog

फौजी के हत्यारे का खुर्जा पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया!

गौरव फौजी हत्याकांड के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

फ़िरोज़ मलिक (खुर्जा) 

खुर्जा: फौजी गौरव सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों से नगर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दोनों हत्यारोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा, कारतूस, व बाइक बरामद भी बरामद हुई है। पैसों के लेनदेन में इस हत्याकांड को अंजाम देना सामने आया है। क्षेत्राधिकारी खुर्जा भास्कर मिश्रा ने बताया कि शनिवार देर रात को खुर्जा नगर पुलिस एक अभिसूचना के आधार पर मदनपुर चौराहे पर चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान ग्राम मदनपुर रोड से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस के रोकने पर नहीं रुके और बाइक को तेजी से मोड़कर वापस ग्राम मदनपुर की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। जिसपर बदमाशो की बाइक कुछ दूरी पर अनियन्त्रित होकर फिसल गयी। बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों की पहचान बाबूलाल पुत्र लोकेन्द्र निवासी ग्राम कमालपुर भदौरा थाना खुर्जा नगर जबकि दूसरे बदमाश की पहचान गोलू पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी विमलानगर खुर्जा जंक्शन के रुप में हुई हैं। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के कब्जे से हत्या की घटना में प्रयक्त अवैध असलहा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके द्वारा विगत बुधवार की रात को पैसे के लेन-देन को लेकर विमलानगर निवासी गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक फौजी ने मृत्यु से पहले एक वीडियो के माध्यम से बयान जारी कर उक्त दोनों आरोपियों को गोलीकांड का ज़िम्मेदार बताया था। फिल्हाल पुलिस ने उपचार के बाद बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह,जंक्शन चौकी प्रभारी सुमित मलिक आदि पुलिस कर्मी रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us