Blog

सौहार्द के साथ वैश्य पारिवारिक मेला सम्पन्न, सजीं आकर्षक झांकियां,लकी ड्रा के 12 विजेता पुरस्कृत

पंकज ने गीत गाकर धर्म रक्षा को प्रेरित किया, जादूगर, हास्य-कलाकार,गायकों ने बांधा समा

ज़ुबैर शाद

सिकंद्राबाद: अग्रसेन महोत्सव की श्रंखला में रविवार की सांय मंदिर भजनलाल में आयोजित वैश्य पारिवारिक मेले मे लकी ड्रा, लज़ीज़ चाट,जादू शो,गायकी, सजी झांकियों का आयोजन किया गया। सैकडड़ों वैश्य परिवारों ने मेले का आनन्द लिया।
नगर की महाराजा अग्रसेन सेवा सीमित ने अग्रसेन जन्मोत्सव के उपलक्ष में रविवार की सांय भजनलाल मंदिर प्रांगण में वैश्य परिवार के सामुहिक मिलन की गरज से एक मेले का आयोजन किया। मेले का शुभारंभ मुख्य संरक्षक अशोक सिंघल व प्रधान मोहन लाल गोयल ने गणेश जी की आरती करके किया। मेले के स्टेजशो में जादूगर के हैरतअंगेज़ कारनामों, हास्य कलाकार महमूद के गानों पर नृत्य और गायकों ने मधुर गीत गाकर समा बांध दिया।
वैश्य समाज के पंकज तायल ने सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरणादायक गीत गाकर सराहना बटोरी। लकी ड्रा के 12 विजेतओं को समिति के लोगों ने पुरस्कृत किया। गणपति भवन में भगवान राम दरबार की झांकी और महाराजा अग्रसेन-माता माथवी की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समिति ने भाजपा नगरअध्यक्ष त्रिवेशराम गुप्ता और यू आई कंसल्टिंग सॉल्यूशन के भव्य अग्रवाल का सम्मान किया गया।

अध्यक्ष शिवप्रकाश काका ने नीरज-जयंती कैटर्स, मनोज ठेकेदार, विपिन आदि के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। व्यवस्थाओं में राकेश अग्रवाल, अनिल गोयल, चन्द्र प्रकाश सर्राफ, नवीन सिंघल एडवोकेट, डाॅ. विपिन गर्ग, विभोर गुप्ता, दीपक सिंघल, नितिन अग्रवाल एडवोकेट, पियूष गोयल एडवोकेट, अरविंद गर्ग, सचिन मित्तल, राजेश अग्रवाल, मोहित सर्राफ, नीरज गोयल सहित समस्त समिति का सहयोग सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us