अनुशासन और समयबद्धता शिक्षक की सफलता के मूल मंत्र : हेमलता सिंह
पी टी आई नेत्रपाल के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह

मक़सूद जालिब
डिबाई – रामघाट थानांतर्गत ग्राम रतुआ नगला के संविलियन विद्यालय महाराजपुर के प्रधानाध्यापक नेत्रपाल के 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय की विज्ञानशाला में बुधवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रवेंद्र कुमार यादव ने की और संचालन डाॅ सोमेंद्र कुमार ने किया। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह ने कहा कि अनुशासन, कर्त्तव्य बोध और समयबद्धता एक शिक्षक की सफलता के मूल मंत्र हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमें बच्चों की गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए सदैव प्रयास करने चाहियें। शिक्षक हरिश्चन्द्र ने नेत्रपाल जी के साथ व्यतीत समय के अनुभवों का साझा करते हुए उन्हें एक आदर्शवादी बताया। संचालक डाॅ सोंमेंद्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें नेत्रपाल जी सरीखे शिक्षकों के आदर्शों पर चल कर अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना चाहिए।
स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने भी नेत्रपाल जी की समयबद्धता की भूरि भूरि प्रशंसा की। ग्राम प्रधान रवेंद्र कुमार यादव और इंचार्ज प्रधानाध्यापक मौहम्मद मक़सूद उनसे आत्मीयता के कारण भावुक हो गये। इस अवसर पर मौहम्मद इमरान, मनवीर सिंह, रिंकू बाबू, मिथलेश यादव, राधा, निधि शर्मा, प्रवेश कुमार, राजकुमार, पवन कुमार, हरीशचन्द्र, सतेंद्र कुमार,रामरक्ष पाल तथा दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।