Blog

बुलंदशहर- प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल।

वायरल वीडियो में फावड़े से झाड़ कटवाती नज़र आ रही है विद्यालय की शिक्षिका।

इक़बाल सैफी

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में तहसील सिकंदराबाद के प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को पढ़ाई के बजाय मजदूरी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यालय की शिक्षिका बच्चों को फावड़े से झाड़ कटवाने के लिए निर्देशित कर रही हैं।

यह वीडियो ग्राम पंचायत सदस्य मनोज भाटी ने रिकॉर्ड किया और तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में बच्चे नंगे पांव मेहनत करते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनकी उम्र तो पढ़ाई में बितानी चाहिए थी। इस वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने विद्यालय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है और ग्राम पंचायत से भी रिपोर्ट मांगी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मजदूरी करवाना पूरी तरह से गलत है। इससे न केवल बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा बल्कि यह शिक्षा से भी बच्चे बांछित रह जाएंगे। वही पूरे मामले में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, अब एक शासनादेश प्राप्त हुआ है जिसमे बच्चों को टीचर्स के साथ मिलकर सफाई, रंगाई-पुताई अपना योगदान देना होगा। यह उसका भी हिस्सा हो सकता है लेकिन फिर भी जांच के लिए एक टीम गठित की गई है यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us