सिकन्द्राबाद के ग्राम वेलाना में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने राजकीय हाईस्कूल का उद्घाटन किया।
अच्छे विचार और सही दिशा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।

इक़बाल सैफी
सिकन्द्राबाद – आज मंगलवार को सिकन्द्राबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वेलाना में राजकीय हाईस्कूल का भव्य उद्घाटन किया गया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने फीता काटकर स्कूल का लोकार्पण मां सरस्वती की प्रतिमा की विधिवत पूजा पाठ कर किया।उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने शिक्षा के महत्व और संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि अच्छे विचार और सही दिशा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं।
विधायक लक्ष्मीराज ने कहा कि विद्यालय के निर्माण हो जाने से आसपास के ग्रामों के छात्र छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक लक्ष्मीराज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूलमालाओं से सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रणवीर भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष ककोड़ सुभाष भाटी, जिला विद्यालय निरक्षक विनय कुमार, प्रवीण ठाकुर, अरुण प्रजापति, गौरव भाटिया व ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।