अगौता पुलिस ने कुकर्मी मौलवी को किया गिरफ्तार – किशोर से कुकर्म का मौलवी के मोबाइल में मिला वीडियो
अगौता पुलिस ने कुकर्मी मौलवी को किया गिरफ्तार - किशोर से कुकर्म का मौलवी के मोबाइल में मिला वीडियो

कासिम अहमद
औरंगाबाद। अगौता थाना पुलिस ने मंगलवार रात मदरसे में एक किशोर के साथ कुकर्म करने के मामले में मदरसे के मौलवी को गिरफ्तार किया है। मौलवी के मोबाइल में चाइल्ड पोनोग्राफी की वीडियो मिली है। जिसके आधार पर पुलिस ने कारवाई की है। पुलिस मौलवी की कार की भी जांच कर रही है।
बता दे कि अगौता थाना पुलिस मंगलवार रात करीब 12 बजे शाहनगर क्षेत्र में गस्त कर रही थी। इस दौरान शाहनगर के बाजार में एक वैगनआर कार अवस्था में खड़ी दिखाई दी। गाड़ी के पास जाकर चालक का नाम पूछा तो उसने खुद को मोहम्मद शाबीर पुत्र मोहम्मद निवासी गांव भेसानी थाना थानाभवन जनपद शामली बताया। पुलिस की पूछताछ में आधी रात में कार खड़ी होने की बाबत जानकारी की तो बताया कि मुजफ्फरनगर जा रहा है।लेकिन रूट मुजफ्फरनगर का न होने के कारण पुलिस मौलवी को हिरासत में लेकर थाने में आई।पुलिस के अनुसार मौलवी का मोबाइल चैक किया गया तो उसके अंदर एक पोनोग्राफी की वीडियो मिली। जिसमे 16 वर्ष के किशोर के साथ मौलवी कुकर्म जैसी वारदात को अंजाम देता हुआ दिखाई दे रहा है। मौलवी गुलावटी थाना क्षेत्र के एक गांव के मदरसे का मौलवी है। जो बच्चो को तालीम सिखाता है।आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह किशोर को लालच लेकर कुकर्म जैसी वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने फोन में वीडियो मिलने के आरोप में लैंगिंग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम धारा 15 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मौलवी के मोबाइल से मिली पोनोग्राफी वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
– शंकर प्रसाद, एसपी सिटी