Blog

दिल्ली पुलिस के दरोगा समेत 6 के खिलाफ रेप-हत्या के प्रयास में एफआईआर

दिल्ली पुलिस के दरोगा समेत 6 के खिलाफ रेप-हत्या के प्रयास में एफआईआर

कासिम अहमद

औरंगाबाद। औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव लखावटी निवासी विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रूपये की डिमांड पूरी न होने पर दिल्ली पुलिस के दरोगा ससुर समेत छह आरोपियों के खिलाफ रेप-हत्या के प्रयास में नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में प्रेमिका भी नामजद है।
बता दे कि गांव लखावटी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन निवासी दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा के सर्राफा पुत्र से गत 14 फरबरी को की थी। शादी में ग्यारह लाख की नगदी, ग्रांड वितारा कार समेत पचास लाख की धनराशि खर्च की थी।लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। वे दहेज में पांच लाख रूपये की ओर डिमांड कर रहे थे। डिमांड पूरी न होने पर 12 अगस्त को ससुर ने नवविवाहिता के साथ रेप का प्रयास किया। नवविवाहिता के शोर मचाने पर आरोपी दरोगा समेत अन्य परिजनों ने गला घोटकर हत्या करने का प्रयास किया। पीड़िता ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया।पीड़िता ने रोहिणी थाने में तहरीर दी। लेकिन दरोगा ससुर के चलते वहा एफआईआर दर्ज नही हो सकी।15 अगस्त को औरंगाबाद थाने में पीड़िता ने तहरीर दी तो पुलिस ने मामला महिला थाने के रेफर कर दिया। यहां दोनो पक्षों का पुलिस ने मीडियेशन कराया।
…………………………
घर में रहती थी प्रेमिका

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति शादी के बाद से ही अपनी प्रेमिका को घर के अंदर रखता था।विरोध करने पर पति विवाहिता के साथ मारपीट करता था।

इन्होंने कहा

पीड़िता की तहरीर के आधार पर दिल्ली पुलिस में तैनात दरोगा ससुर सुखपाल सिंह,सास रीता,पति लवजीत तोमर,प्रेमिका फाल्गुनी यादव,ननद रूबी समेत छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us