महिला थाना प्रभारी ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण
महिला थाना प्रभारी ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण

कासिम अहमद
बुलंदशहर : महिला थाना प्रभारी ने जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़िताओं के रहने, उनके शौचालय साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखों का भी रख-रखाव देखा।
सोमवार की सुबह महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़िताओं के रहने, उनके शौचालय साफ-सफाई आदि का निरीक्षण करने के साथ ही अभिलेखों का भी रख-रखाव देखा। इस दौरान महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा ने सेंटर की पीड़ित महिलाओं को सुविधाओ की जानकारी दी। अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव करने, परिसर में उच्च कोटि की सफाई, आगंतुकों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था एवं महिला पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा ने कहा कि हिंसा या अपराध से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं की सहायता के लिए महिला सशक्तिकरण केंद्र के रूप में सखी वन स्टाप सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस केंद्र पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़, जघन्य अपराध से पीडित अनाथ, बेसहारा, मानसिक रूप से मंदित महिलाओं बालिकाओँ को केंद्र से संपर्क करने पर सहायता प्रदान की जाती है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।