Blog
औरंगाबाद में बूढ़े बाबू की दौज के मेले में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़: बच्चों व महिलाओं ने की बूढ़े बाबा की पूजा, कुष्ठ रोग को खत्म करने की है मान्यता
औरंगाबाद में बूढ़े बाबू की दौज के मेले में उमड़ी श्रद्धालु की भीड़: बच्चों व महिलाओं ने की बूढ़े बाबा की पूजा, कुष्ठ रोग को खत्म करने की है मान्यता

कासिम अहमद
बुलंदशहर: औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मैदान में शुक्रवार को बूढ़े बाबू की दौज का मेला लगाया गया।आसपास गावों के पहुंचे हजारों श्रद्धालुओ ने तालाब से मिट्टी निकाल कर अपने शरीर पर लगाई। बताया जाता है कि इस मिट्टी को शरीर पर लगाने से कोई चर्म रोग नही होता है। श्रद्धालुओ ने मेले में चांट पकोड़ी का जमकर लुफ्त उठाया। साथ ही बच्चो ने खेल खिलोने की जमकर खरीददारी की। महिलाए मंगलगीत गाती हुई मेले में पहुंची और प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर में भगवान के दर्शन कर मनोतिया मांगी। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे।