Blog

कपड़ा कारोबारी के मकान से तीन लाख की चोरी, छह दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नही

कपड़ा कारोबारी के मकान से तीन लाख की चोरी, छह दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नही

कासिम अहमद

औरंगाबाद। नगर के मोहल्ला अजीजाबाद में छह दिन पहले कपड़ा कारोबारी के मकान में घुसकर अज्ञात चोर एक लाख रुपए की नगदी समेत करीब तीन लाख का सामान चोरी करके ले गए। पीड़ित कारोबारी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी।पुलिस ने छह दिन बाद भी पीड़ित की एफआईआर दर्ज करने की जहमत नही उठाई है।पीड़ित अब मुकदमे के लिए रोजाना थाने के चक्कर लगाने को मजबूर है।
बता दे कि मोहल्ला अजीजाबाद निवासी फारूक कुरैशी लेडीज कपड़ो का कारोबारी है। गत तीन जनवरी की रात फारूक कुरैशी अपने परिवार के साथ मकान के अंदर सोया हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोर छत के रास्ते से मकान के अंदर दाखिल हो गए।कमरे की कुंडी काटकर उसमें रखी एक लाख रूपये की नगदी और करीब दो लाख रूपये की कीमत के कपड़े समेत अन्य सामान चोरी करके ले गए। सुबह उठने पर परिवार को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर थाना पुलिस को मामले से अवगत कराया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश कर लौट आई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी।पीड़ित का कहना है कि पुलिस चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही कर रही है। साथ ही चोरों का भी पता नही लगा रही है। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में नहीं है।थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us