![](https://time24news.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250108-WA0015-730x470.jpg)
कासिम अहमद
औरंगाबाद। उत्तराखंड से एक युवती सप्ताह भर पहले अगवा हो गई। युवती की तलाश में बुधवार को उत्तराखंड की पुलिस ने औरंगाबाद क्षेत्र में तीन स्थानों पर दबिश दी। लेकिन न तो युवती बरामद हो सकी और न ही तीनों युवक पुलिस को मिल सके। बाद में पुलिस की टीम परिजनों पर सख्त कार्रवाई की बात कहकर लौट आई।
बता दे कि उत्तराखंड की एक युवती से औरंगाबाद के तीन मोबाइल नंबरों से फोन पर बातचीत होती थी। पुलिस के अनुसार एक सप्ताह पहले युवती उत्तराखंड से अगवा हो गई।युवती के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने युवती के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई तो पता चला कि यहां के तीन अलग अलग नंबरों से युवती की बातचीत होती थी।बुधवार की दोपहर उत्तराखंड पुलिस युवती के परिजनों को लेकर औरंगाबाद थाने पर पहुंची और यहां अपनी आमद दर्ज कराते हुए चौकी पुलिस को साथ लेकर मोहल्ला गोला कुआ, मालियान अव्वल और गांव मूढ़ी बकापुर में तीन स्थानों पर दबिश दी। दबिश के दौरान तीनों युवक घर पर नहीं मिल सके। पुलिस ने घरों में घुसकर युवती की तलाश की। लेकिन वह भी पुलिस को नहीं मिल सकी। पुलिस परिजनों को चेतावनी देकर बैरंग लौट आई। एएसपी रिजुल कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के आने की पुष्टि की है।