Blog

विश्व हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन

विश्व हिंदी दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन

मक़सूद जालिब – बुलंदशहर

विश्व हिंदी दिवस के पावन अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई काव्य संकलनों के रचियता महाकवि देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी का 60 वां जन्मदिन भव्य रूप से मनाया गया।
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मंचासीन साहित्यकारों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आस्ट्रेलिया प्रवासी वरिष्ठ साहित्यकार विजय कुमार सिंह ने की तथा संचालन डाॅ आलोक बेजान और संगीता अहलावत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर युवा साहित्यकार राजकुमार शिशोदिया को शाल, प्रतीक व नकद सम्मान राशि प्रदान कर मंच की ओर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कई काव्य संकलनों व पत्रिका का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती वंदना से डाॅ कमल किशोर भारद्वाज ने किया।

रमेश प्रसून, डाॅ चेतन आनंद, ललित कुमार ललित, डाॅ कमलेश संजीदा, सैयद अली अब्बास नौगांवी, राजेश गोयल, मक़सूद जालिब, दिव्य हँस दीपक, शुभ्रा पालिवाल, संगीता अहलावत, डाॅ दिनेश शर्मा, मधु चतुर्वेदी, डाॅ डी एस राजपूत बृजकण, हरित तौमर, अनिमेश अनिमेश शर्मा आतिश, रविंद्र चौहान हूस, संजीव नादान, अरविंद भाटी, ऐंन मीम कौसर, डाॅ दिनेश शर्मा, यतेंद्र कटारिया, डाॅ महंत सिंह लिखन्तु, प्रेम शर्मा प्रेम, बाबा बुलंदशहरी, इशिका इशू आदि ने अपना काव्य पाठ करके उपस्थित जनों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। सभी कवि साहित्यकारों ने विश्व हिंदी दिवस और महाकवि देवेंद्र देव को जन्मदिन की बधाई के बाद ही अपना काव्य पाठ किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us