शिक्षकों और माता पिता के सपनों को पूरा करके ही सफलता हासिल की जा सकती है।
35 वर्षों के बाद एक साथ नज़र आए नहरू बाल निकेतन स्कूल के शिक्षक और छात्र।

इक़बाल सैफ़ी
सिकन्द्राबाद – नेहरू बाल निकेतन स्कूल के 1988 बैच के छात्रों ने 35 साल बाद जाती धर्म से उर उठकर एक दूसरे से मुलाकात की और पुरानी यादों को ताज़ा किया।
छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन हाईवे स्थित मनु महाराज होटल में किया गया। 35 वर्षों बाद मीले छात्रों और गुरुओं ने एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादों और बातों को साझा किया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने गुरुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया।
छात्रों ने कहा कि आज वे सभी सफल हैं और अपने अपने क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
छात्रों ने कहा कि यह सफलता उनके शिक्षकों, माता पिता के आशीर्वाद और उनके सपनों को पूरा करने की वजह से है। जो सिर्फ अच्छे शिक्षक और समाज से ही संभव है। समाज हम स्वयं बनाते हैं, इसलिए उन्होंने अपने शिक्षक गुरुओं और माता-पिता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शिक्षक फरीद, ब्रह्म सिंह, केपी सिंह, अलीशेर, जाकिर, शीला, उषा, जसमीत कौर, पुष्पा, महेंद्र सिंह के अलावा छात्रों में राशिद अली, गुफरान मालिक, विकास शर्मा, डॉ. राशिद, शाकिर, विपिन, साकिब, सदफ, संजीव, अरुण, पुष्पेंद्र, दिनेश जैन, राहुल गुप्ता, रोबिन गोयल, योगेंद्र आदि शामिल रहे।