मार्ग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिली समाजसेवी रंजना सिंह
मार्ग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री से मिली समाजसेवी रंजना सिंह
![](https://time24news.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_20250106-153519_Gallery-511x470.jpg)
फ़िरोज़ मालिक
खुर्जा: क्षेत्र के गांव चितौला से अच्छेजा मार्ग की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। आवागमन के चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से जर्जर पड़ी इस सड़क पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है। अब इस सड़क निर्माण के लिए समाजसेवी रंजना सिंह ने आवाज़ उठाई है। उन्होंने विगत सप्ताह लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण का आग्रह किया है। प्रदेश सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के तहत भले ही सड़कों में सुधार किया गया हो। लेकिन खुर्जा का यह मार्ग तमाम अभियान की पोल खोल रहा है।
बता दें यह मुंडाखेड़ा मार्ग गांव चितौला, मुंडाखेड़ा, फतेहपुर, अच्छेजा आदि गांव से होकर शिकारपुर-बदायूं मार्ग को जोड़ता है। जिस पर पूरा दिन वाहनों का आवागमन रहता है। फिर भी इसका दुर्भाग्य है कि लंबे समय से जर्जर पड़ा यह मार्ग आज तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। नेताजी चुनाव से पहले लोगों को उनकी हर समस्या दूर करने का आश्वासन ज़रूर देते हैं। लेकिन चुनाव के बाद सब आंख मूंद लेते हैं। समाजसेवी रंजना सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस जर्जर मार्ग को नए सिरे से बनवाने के लिए उन्होंने विगत सप्ताह राज्यमंत्री बृजेश सिंह से मुलाकात की और पत्र लिखकर सड़क का निर्माण कराने के लिए अनुरोध किया। जिसपर लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सड़क को जल्द बनवाने का आश्वासन दिया है।