Blog

पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तमंचे के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान तमंचे के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

कासिम अहमद

बुलंदशहर: औरंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित लखावटी मध्य गंग नहर के पुल पर बीती रात औरंगाबाद पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान स्कार्पियो सवार युवक को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। औरंगाबाद पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के उददेश्य से मंगलवार देर शाम लखावटी नहर पुल पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान ही औरंगाबाद की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो कार को टार्च का इशारा कर रूकने का संकेत दिया। लेकिन चालक ने पुलिस की एक नहीं सुनी और कार को लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर कार समेत आरोपित को दबोच लिया। पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपित की निशान देही से 315 बोर का तमंचा और एक जीवित कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपित की शिनाख्त बलराम गुर्जर पुत्र परशुराम निवासी पल्ला दादरी ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
………………………………..

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us