शायर ऐन मीम कौसर ‘इस्माईल मेरठी’ अवार्ड से सम्मानितसा हित्यक क्षेत्रों में खुशी की लहर
शायर ऐन मीम कौसर 'इस्माईल मेरठी' अवार्ड से सम्मानितसा हित्यक क्षेत्रों में खुशी की लहर

मक़सूद जालिब
बुलंदशहर – मेरठ की साहित्यिक संस्था हम ख्याल फाउंडेशन ने वरिष्ठ शायर ऐन मीम कौसर को उनकी
साहित्यिक सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘इस्माईल मेरठी’अवार्ड से सम्मानित किया है। ऐंन मीम कौसर को ये सम्मान मिलने से जनपद के शायरों कवियों में खुशी की लहर है। साहित्य और सद्भाव को समर्पित संस्था बज़्मे खुलूस ओ अदब के सचिव मक़सूद जालिब, डाॅ हुसैन अहमद आज़म, देवेंद्र देव मिर्ज़ापुरी, एडवोकेट इरशाद अहमद शरर आदि शायर व कवियों ने अपनी प्रसन्नता का इज़हार करते हुए ऐन मीम कौसर को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । बता दें कि गत दिनों ये अवार्ड संस्था हम ख्याल फाउंडेशन मेरठ की ओर से किये गए एक भव्य सम्मान समारोह में समाजवादी नेता आदिल चौधरी ने ऐन मीम कौसर को दिया। इस अवसर पर हास्य व्यंग के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर पापुलर मेरठी,रियाज़ सागर और एजाज़ अंसारी के साथ कई नामचीन कवि व शायर उपस्थित थे। शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।