Blog

श्री महावीर जन्मोत्सव पर शहर में निकाली गई भगवान महावीर की भव्य रथ यात्रा।

महावीर भगवान के जयकारों से गूंजी पोयट्री नगरी। प्रभु रथ में हुए सवार नगाड़ा बज रहा।

फ़िरोज़ मलिक

बुलंदशहर खुर्जा – बहुत ही हर्ष का विषय है जैन समाज के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर का आज जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर दिगंबर जैन स्वर्ण बड़ा मंदिर बिंदा वाला चौक से एक रथ यात्रा सुबह 10 बजे निकल रही है जो नगर के सराफा बाजार, बजाजा बाजार,लक्ष्मणगंज, कबाड़ी बाजार, बैंक वाली गली, सुभाष रोड, ककराला होते हुए दाताराम चौक स्थित श्री पारसनाथ जैन मंदिर पहुंची।

फिर शाम को 4:00 यह यात्रा इसी मंदिर से निकल कर कबाड़ी बाजार चौराहा लक्ष्मणगंज, बिंदा वाला चौक होते हुए श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पर समाप्त हुई। बाहर से आए बैंड बाजे ने एवं सुंदर-सुंदर झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया। शहर की जनता ने भी जगह-जगह कैंप लगाकर पुष्प वर्षा कर भगवान महावीर का दर्शन कर पुण्य लाभ लिया। इस मौके पर गोपाल जैन, मुकेश जैन, तुषार जैन सार्थक जैन अनिल जैन राहुल जैन अरुण जैन, अभिषेक जैन, सौरभ जैन, मुकुल,

सार्थक, टिंकू, राहिल, दीपांश, आदि सैकड़ो जैन अनुयाई महिला पुरुष एवं बच्चों ने बहुत ही धूमधाम के साथ भजन मंडलियों के भजनों पर नृत्य करते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिगत खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ रथ यात्रा के साथ रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us