Blog

श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 8 अप्रेल से।

हनुमान जन्मोत्सव के इस भव्य और दिव्य आयोजन में सपरिवार अपनी उपस्थिति देकर पुण्य लाभ उठाएं।

इक़बाल सैफी

ग्रेटर नोएडा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी मानव सेवा समिति द्वारा दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव का भव्य आयोजन गौरी शंकर मन्दिर प्रांगण गामा 1 ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है I दिव्य हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अरणी मंथन शत चंडी महायज्ञ एवं श्री राम नाम संकीर्तन प्रवचन का आयोजन दिनांक 8 अप्रैल 25 चैत्र शुक्ल पक्ष एकादशी से 12 अप्रैल 25 चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तक आयोजित हो रहा है I

संस्था के संस्थापक संयोजक सतेन्द्र राघव ने प्रेस वार्ता में बात करते हुए बताया कि संस्था अनेकों सनातन उत्थान सामाजिक कार्य चाहे वो आर्थिक विहीन कन्याओं के सामूहिक विवाह का हो, स्कूलों में वंचित बच्चों के ड्रेस, कॉपी किताब वितरण का हो, मलीन वस्तियों में आवश्यक दिनचर्या के सामान उपलब्ध कराने का प्रयास, सनातन सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों के पाठशाला आदि के अनेकों सक्रियता पूर्ण कार्य किए जा रहे हैं बावजूद इसके संस्था का मुख्य उद्देश्य मेंहदीपुर बाला जी मन्दिर राजस्थान के तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में सनातन धाम श्री बालाजी मन्दिर का विशाल स्वरूप की स्थापना का है I
इस तरह के यज्ञ, संकीर्तन, पूजा पाठ का लक्ष्य भी उसी भूमिका का हिस्सा हैं, ऐसे कार्यक्रमों से प्रभु महावीर का आह्वान करना है जिससे वो ग्रेटर नोएडा मे अपने आसन की स्वीकृत देंगे एवं ग्रेटर नोएडा में रह रहे बाबा के भक्तों को इस उद्देश्य में भागीदारी के लिए जोडना भी है I मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया में हमारी संस्था निरन्तर प्रयासरत हैं और लक्ष्य पूर्ण तक हर सम्भव प्रयासरत रहेगी इसमें हमारी पूरी कार्यकारिणी पूर्णरूप से संघर्षरत हैं I ग्रेटर नोएडा में रह रहे उद्योग पतियों का पूरा सहयोग मिल रहा है I देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट लेखन मीडिया के माध्यम से शहर वासियों का आह्वान करना चाहता हूं कि हनुमान जन्मोत्सव के इस भव्य और दिव्य आयोजन में सपरिवार अपनी उपस्थिति देकर पुण्य लाभ उठाएं एवं श्री बालाजी मानव सेवा समिति के उद्देश्य को पूर्ण करने में कंधे से कंधा मिलाकर चलें जिससे सनातन धाम श्री बालाजी महाराज का भव्य एवं दिव्य मन्दिर ग्रेटर नोएडा की पावन भूमि पर स्थापित करने का संकल्प पूर्ण हो I

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंघल, उपाध्यक्ष मुकेश यादव,महासचिव प्रमोद चौहान, संजय शर्मा, मीडिया प्रभारी अमरजीत सिंह, व्यवस्था प्रमुख जय प्रकाश सिंह, आशीष बंसल, बीना अरोड़ा, मिली गुप्ता किरन मिश्रा, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us