Blog

क्षय रोग के मरीजों को खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए: चिकित्सक

रोटरी क्लब फ्रेंड्स ने 51 मरीज़ों को गोद लिया, पोषण आहार की किट वित्री की।

इक़बाल सैफी

बुलंदशहर: जनपद को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने एवं इस बीमारी से ग्रेसित मरीज़ों की मदद के लिए आज बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स ने एक शानदार पहल करते हुए 51 मरीज़ों को गोद लिया और उन्हें पोषण आहार की किट वितरित की गई।
इस अवसर पर कल्याण सिंह मैडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने संयुक्त रूप से मरीजों को पोषण आहार की पहली किट वितरित की। उन्होंने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को सलाह दी गई कि वे खान-पान का विशेष ध्यान रखें और पोषण आहार का नियमित रूप से सेवन करें।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मरीजों को जल्द स्वस्थ करना है। उन्हों ने बताया कि मार्च से शुरू की गई इस पहल के तहत क्लब अगले छह महीने तक हर माह मरीजों को पोषण आहार उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमंत रस्तोगी, पीपीएम हिमानी शर्मा, विनीत सत्यार्थी और योगेश पुंडीर समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us