Blog

महिला पर 3-4 अवैध कंपनियां बनाकर लोगों को गुमराह करने का आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन।

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद से कार्यवाही की मांग की।

इक़बाल सैफी

भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयू शर्मा के आदेशनुसार एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयवीर सिंह के नेतृत्व में जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें फर्जी कंपनियों द्वारा कौशल विकास योजना के माध्यम से किए जा रहे घोटाले की जांच की मांग की गई है।

 

ज्ञापन में कहा गया है कि एक महिला ज्योति सक्सेना ने 3-4 फर्जी कंपनियां बनाकर लोगों को गुमराह किया है और उनका पैसा मार्केट में लगवा कर उन्हें उनकी रकम नहीं दी गई है। इसके अलावा उन्होंने विभाग संबंधित अधिकारियों की मदद से और प्रशासनिक दबाव बनाकर लोगों के काम के पैसे भी नहीं दिए हैं।
भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति ने मांग की है कि ज्योति सक्सेना द्वारा बनाई गई कंपनियों (बी.वी.एस.एम ओम साई मानव विकास सेवा संस्थान झमेला डील्स दिव्य ज्योति) के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाएं और उचित कार्यवाही की जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो यूनियन आमरण अनशन और धरना देने के लिए बाध्य होगी।

वेब सिटी से पीड़ित किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरयू शर्मा के आदेश पर कार्यकर्ताओं ने समर्थन पत्र देकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा, युवा उपाध्यक्ष हिमांशु वशिष्ट, प्रदेश संगठन मंत्री पवन यादव, पश्चिम अध्यक्ष शाहरुख मलिक, प्रदेश सचिव देवेंद्र यादव, मेरठ मंडल अध्यक्ष विक्रांत भाटी, महानगर अध्यक्ष आरिफ अब्बासी, युवा उपाध्यक्ष सागर कुमार, मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्यक्ष, अरुण बघेल, खालिद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us