Blog

नारऊ में माता रानी की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा, दिया मोहब्बत का संदेश

नारऊ में माता रानी की शोभायात्रा पर मुस्लिम समाज ने की पुष्पवर्षा, दिया मोहब्बत का संदेश

इक़बाल सैफी

बुलंदशहर / छतारी – गत दिनों गांव नारऊ में पथवारी मंदिर में माता रानी की मूर्तियां खंडित के बाद मंगलवार को मंदिर में नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई और गांव में प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा निकली । जिसपर गांव के मुस्लिम समाज ने जगह जगह पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और मोहब्बत का संदेश दिया। सामाजिक सद्भाव और एकजुटता का संदेश देते हुए मुनाजिम खान सोनू, प्रधान माबूद खान, पूर्व प्रधान अनवार खान, असलम खान के नेतृत्व में शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा हुई और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। हिंदू समाज ने मुस्लिम समाज का आभार जताया और हमेशा मिलकर रहने का संकल्प लिया ।
मुनाजिम खान सोनू ने कहा कि सैंकड़ों वर्ष से हिन्दू मुस्लिम साथ रह रहे हैं और आजतक कोई बात नहीं हुई, आगे भी यह एकता बनी रहेगी । उन्होंने कहा कि मूर्ति खंडित करने बालों ने गांव और क्षेत्र का माहौल खराब कराने के बड़ा षडयंत्र किया था जिसे हिन्दू समाज के ही संभ्रांत लोगों और पुलिस प्रशासन की सक्रियता ने विफल कर दिया। पूर्व प्रधान अनवार खान ने बताया कि गांव में रामलीला ही हमारे पूर्वजों ने शुरू करवाई थी। उन्होंने कहा कि कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करना चाहते हैं, उम्मीद है पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी ।

प्रधान माबूद खान ने पुलिस से मूर्ति खंडित करने वालों और माहौल खराब करने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि नारऊ का भाईचारा और सद्भाव किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे। सभी समाज एक साथ रहते हैं और आगे भी रहेंगे। शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा करने वालों में मुनाजिम खान, अनवार खान, माबूद खान, शमी आलम, इरफान, नाजिम खान, आकिल खान, फरियाद खान, साजिद खान, हामिद खान, मारूफ खान, राशिद राणा आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us