बुलंदशहर- आवास विकास पुलिस चौकी के सामने मामूली कहासुनी के बाद दबंगों का कहर।
नुमाइश देखकर ई रिक्शा में बैठकर जा रहे नाबालिग किशोरों की सरेराह बेरहमी से पीटा।

इक़बाल सैफी
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में थाना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित दम रोड पर आवास विकास पुलिस चौकी के सामने दबंग का कहर देखने को मिला है। यहां मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों द्वारा नाबालिक किशोरों को सरेराह ई-रिक्शा से उतारकर कार सवार दबंग बेरहमी से पीटा है। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा सवार नाबालिक बच्चे नुमाइश देखकर अपने घर लौट रहे थे इस दौरान कार का होरन बजाने को लेकर कहासुनी हो गई और फिर बेरहमी से ई रिक्शा सवार नाबालिक बच्चों को पीट दिया। दबंग के हौसले इस कदर बुलंद थे की आवास विकास पुलिस चौकी के सामने ही जमकर पीटा है।
पिटाई के बाद घायल बच्चों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कराया गया है, फिलहाल पुलिस ने दो दबंगो को हिरासत में ले लिया है पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बेरहमी से पिटाई की पूरी वारदात लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, फिलहाल थाना पुलिस वायरल वीडियो और लिखित शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है।