Blog

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दी ईद और नवरात्रि की बधाई

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने दी ईद और नवरात्रि की बधाई

इक़बाल सैफी

बुलंदशहर / छतारी – कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट जियाउर्रहमान ने सोमवार को ईद उल फितर के अवसर पर लोगों से मिलकर ईद की बधाइयां दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड. जियाउर्रहमान ने अपने गांव नारऊ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की और लोगों से गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। साथ ही जियाउर्रहमान ने क्षेत्र के गांव टुंडाखेडा, बरकातपुर, जलालपुर, छतारी, गंगागढ़ में लोगों से मुलाकात की और हिंदू मुस्लिम दोनों समुदायों को ईद के साथ साथ नवरात्रि की भी शुभकामनाएं दीं

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड. ने कहा कि ईद मोहब्बत और समर्पण का पर्व है। ईद आपसी रंजिशो को भूलकर गले मिलने का त्यौहार है । उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पवित्र महीना भी संयम और धर्म पर चलने की सीख देता है। त्यौहार आपसी एकजुटता और मोहब्बत का पैगाम देते हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ माबूद प्रधान, मुनाज़िम खान सोनू, फरियाद खान, अकरम खान, सुरेंद्र उपाध्याय, नितिन पंडित, कमल सिंह प्रधान, पुनीत यादव, साजिद खान, असलम मिस्त्री, आशु शर्मा, फिरोज खान, फकीरा खान, ऋषि गौतम, एमपी शर्मा, शखावत खान, डॉ चाहत, तपन गौड़, विपुल कौशिक आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us