Blog

लापता छात्र 16 माह बाद सकुशल वापस घर लौटा-परिजनों में खुशी का माहौल

लापता छात्र 16 माह बाद सकुशल वापस घर लौटा-परिजनों में खुशी का माहौल

कासिम अहमद

औरंगाबाद। थाना क्षेत्र के गांव ईलना से 16 माह पहले लापता हुआ दसवीं का छात्र रहसमय परिस्थितियों में सोमवार को वापस अपने घर जा पहुंचा।अपने लाल को जिंदा देख परिजनो में खुशी का माहौल है। परिजन छात्र के बयान दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे है। पुलिस पूछताछ में छात्र लगातार बयान बदल रहा है।
गांव ईलना निवासी बिन्नामी लोधी का पुत्र गौरव क्षेत्र के लोक किसान इंटर कालेज में कक्षा 10 का छात्र था। गत 16 माह पहले परिजनों की डाट से नाराज होकर उक्त छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था।परिजनों ने लापता होने की गुमशुदगी औरंगाबाद थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार शाम लापता हुआ छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में वापस अपने घर लौट आया।परिजन अपने लाल को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।गौरव को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों का जमघट उसके आवास पर लग गया।लापता हुए छात्र के अनुसार वह मध्य प्रदेश के इन्दौर में रहकर मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहा था। वह क्यू और कैसे गया? इस बारे में वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वह पूछताछ में बार बार अपने बयान बदल रहा है। थाना पुलिस ने छात्र को बयान दर्ज कराने के लिए थाने पर बुलाया है। एएसपी रिजुल कुमार ने ने लापता हुए छात्र के वापस लौट आने की पुष्टि की है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us