Blog

कविताभ दयारे सुखन का गंगा जमुनी मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित

कविताभ दयारे सुखन का गंगा जमुनी मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित

ग़ाज़ियाबाद – मक़सूद जालिब

वू बैंक्वेट हॉल, शक्ति खण्ड इंदिरापुरम में एक शानदार गंगा जमनी मुशाइरा व कवि सम्मेलन आयोजित हुआ।
अंतरराष्ट्रीय साहित्य संस्था कविताभ दयारे सुख़़न के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कौसर भारती ने अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया। सरफ़राज़ अहमद फ़राज़ मुख्य अतिथि रहे।सरफ़राज़ हुसैन पीपलसानवी के कुशल संचालन ने कार्यक्रम को और भी सफल बना दिया। इस कार्यक्रम में अरुण साहिबाबादी,अनवर ग़ाज़ियाबादी, राजीव रियाज़, ताबिश ख़ैराबादी,कौसर भारती, गोपाल गुप्ता,उषा चित्रांशी, डाक्टर शिमाईला, सरफ़राज़ हुसैन, सरफ़राज़ अहमद, पवन कुमार तौमर, सय्यद महदी अब्बास ज़ैदी, कमलेश संजीदा तथा गोल्डी गीतकार आदि ने अपने काव्य पाठ से उपस्थित जनों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में रचनाकारों की संख्या कम होने के कारण सबने एक दूसरे को ख़ूब सुना।
ये कार्यक्रम सुबह नौ बजे से आरंभ होकर दोपहर दो बजे तक जारी रहा।
ये कार्यक्रम बेहद सफल था।
आयोजक अरुण शर्मा साहिबाबादी और गोल्डी गीतकार ने सभी रचनाकारों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि संस्था हर साल चार मुशायरे आयोजित करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us