Blog

नगर में बिजली विभाग द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

दस बिजली चोरों को दबोचा, पांच बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे

ज़ुबैर शाद

शिकारपुर :नगर के मोहल्ला लाल दरवाजा में विधुत विभाग के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान दस बिजली चोरों को दबोच कर पांच बड़े बकायदारों के कनेक्शन भी काटे। विधुत विभाग की कार्रवाई से नगर के बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। विधुत विभाग के अधिकारीयों ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही है। बुलंदशहर विधुत विभाग के एस.सी, एक्स ई. एन, एसडीओ राम आशीष यादव ने टीम के साथ नगर में बिजली बिल के बकायादारो और बिजली चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। विधुत विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कटिया डाल कर बिजली चोरी करने वाले कई लोगों को पकड़ा। कुछ बिजली उपभोक्ताओं की विधुत लाइन बिना बिल जमा किए पुनः जोड़े पाई गई। जिनके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं के कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान कुछ ऐसे उपभोक्ता मिले जो स्वीकृत भार से ज्यादा लोड का इस्तेमाल मौके पर कर रहे थे, ऐसे उपभोक्ताओं का लोड मौके पर ही कार्रवाई कर बढ़ाया गया। कुछ बिजली उपभोक्ताओं के बिजली मीटर किसी और के नाम पर चलते मिले। बिजली उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील की गई।
शिकारपुर बिजली विभाग के एस.डी.ओ राम आशीष यादव ने कहा कि बिजली उपभोगताओं से बिल जमा करने की अपील कि गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us