पार्टी कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी शुरू करें: मतलूब अल
खुर्जा नगर स्थित सपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई

फिरोज़ मालिक
खुर्जा– आज खुर्जा नगर की चन्द्रलोक कॉलोनी स्थित समाजवादी कार्यालय पर मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरैशी ने की एवं संचालन महासचिव डॉक्टर मुकेश कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्यतिथि के रुप में पधारे पार्टी के जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के समस्त कार्यकर्ता 2027 के विधानसभा चुनाव की अभी से तैयारी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि पार्टी की और से सभी बूथों पर बी.एल.ए नियुक्त किया जा रहे हैं। जिसमें खुर्जा विधानसभा पर ऐ.पी. सिंह को विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है, अरनिया ब्लॉक पर ठाकुर नटवर सिंह को प्रभारी नियुक्त करते हुए उनके साथ सह प्रभारी के रूप में कुलदीप प्रधान और महेंद्र भाटी को जोड़ा गया है। इसी प्रकार खुर्जा ब्लॉक पर आस मोहम्मद प्रधान को प्रभारी नियुक्त करके उनके साथ सह प्रभारी के रूप में रिजवान प्रधान, ढालसिंह पीपल और उमर दराज एडवोकेट को जोड़ा गया है।
खुर्जा नगर अध्यक्ष हाजी यासीन कुरैशी ने आश्वस्त कराया कि खुर्जा नगर टीम पूरी तरीके से चुनाव के लिए तैयार है।
इस अवसर पर बुलंदशहर से हाजी अख्तर कुरैशी, फिरे सिंह प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भाटी, खुर्जा विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार सिंह टीटू, अल्पसंख्यक सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आसिफ जमाली, एससी एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप प्रधान, ऐ.पी सिंह, नगर महासचिव डॉक्टर मुकेश कुमार, नगर उपाध्यक्ष इरफान अंसारी, पूर्व नगर अध्यक्ष आसिफ कुरेशी, पूर्व नगर अध्यक्ष फहीमुद्दीन बबलू, जिला सचिव ताहिर सोलंकी, जिला सचिव हेमंत राघव, ठाकुर नटवर सिंह, रिजवान प्रधान हसनगढ़, नितेश यादव, फहीम हसन, हबीबुर रहमान मेंबर, विजय राणा, हाजी जावेद, उमर दराज एडवोकेट, इमरान अल्वी, नदीम गाजी, नवीन यादव, बाबू सैफी, सलीम सैफी, सुफियान मंसूरी आदि मौजूद रहे।