राजपूत करणी सेना द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, कालवी साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि
राजपूत करणी सेना द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन, कालवी साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि

इक़बाल सैफी
[डेल्टा1 कम्यूनिटी सेंटर [16 मार्च रविवार] – श्री राजपूत करणी सेना ने जिला अध्यक्ष अमरीश चौहान की अगुवाई में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस शुभ अवसर पर फूलों की होली खेली गई, जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी भाईचारे व एकता का संदेश दिया।
इस समारोह में स्वर्गीय श्री कालवी साहब पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। करणी सेना के सदस्यों ने उनके समाज सुधार और वीरता के कार्यों को याद किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।
समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि आनंद चंदेल.ने राजपूत समाज की एकता और सशक्तिकरण पर विचार रखे और संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र चौहान और कवियत्री अंजलि सिसौदिया द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, भजन संध्या और पारंपरिक रास-गर्वा का आयोजन भी किया गया, जिसने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष श्री अमरीश चौहान ने समाज के सभी सदस्यों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया