Blog
बुलंदशहर: खुर्जा देहात पुलिस की दो शातिर लूटेरों से मुठभेड़।
बुलंदशहर: खुर्जा देहात पुलिस की दो शातिर लूटेरों से मुठभेड़।

फ़िरोज़ मलिक
बुलंदशहर: खुर्जा देहात पुलिस की दो शातिर लूटेरों से मुठभेड़।
पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आकाश वाल्मीकि और विकास वाल्मीकि।
लुटेरों के कब्जे से लूटी गई रकम के ₹6000, बाइक, तमंचा व कारतूस आदि बरामद।
2 मार्च को लुटेरों ने एक युवक से 20 हज़ार रुपये की लूट की वारदात को दिया था अंजाम।
दोनों घायल लुटेरों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती।
खुर्जा देहात पुलिस और स्वाट टीम की खुर्जा देहात क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़।
विकास प्रताप सिंह चौहान( सीओ खुर्जा)