डी.आर.एम. ने परख यान से खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया
डी.आर.एम. ने परख यान से खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन एवं रनिंग रूम का औचक निरीक्षण किया

फिरोज़ मलिक
प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल सोमवार खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सबसे पहले स्टेशन पर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी और यात्रियों से भी उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया इसके बाद वह निर्माणाधीन नए स्टेशन बिल्डिंग का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया
इसके बाद वह रनिंग रूम का निरीक्षण करने एंव लोको-पायलट एंव गार्डों को मिलने वाली सुविधाओ के साथ ही साफ-सफाई, मेस आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया और रनिंग स्टाँफ से फिडवैक लिया तथा दी जाने वाली सभी सुविधाओं से प्रसंन्न होकर रनिंग रूम प्रबंधन एंव विकास के लिए स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा (5000)पाँच हजार रूपये एंव राहत खाँन को दस हजार(10000) रूपये और प्रश्न पुछे जाने पर संतोषजनक उत्तर देने वाले प्वाइंटमैन बब्लू को 1500 रूपये का पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की एंव रनिंग रूम परिसर में वृक्षारोपण किया।
निरीक्षण के बाद वह प्रयागराज के लिए रवाना हुए इस मौके पर उप मुख्य यातायात प्रबंधक टुंडला अमित सुदर्शन, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक हनुमान मीणा, यातायात निरीक्षक विशाल मीणा ,खुर्जा रनिंग रूम प्रबंधक राहत खाँन आदि मौजूद रहें।