आवश्यक सूचना : विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना
आवश्यक सूचना : विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की सूचना

इक़बाल सैफी
सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र जोखाबाद नं0 02 से पोषित इन्डस्ट्रियल तृतीय पोषक की विद्युत सप्लाई दिनांक 18.01. 2026 को दिन रविवार, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे एवं दोपहर 02:00 बजे से सांय 04:00 बज तक कुल 4 घन्टे, सरकारी अस्पताल सिकन्द्राबाद की 33 के०वी० लाईन निर्माण का कार्य प्रस्तावित होने के कारण बाँधित रहेगी। जिस कारण उपकेन्द्र के अन्र्तगत इन्डस्ट्रियल तृतीय फीडर से पोषित क्षेत्र तेज सिंह कॉलोनी, नवीन अस्पताल, गुर्जर चौक, जी०रोड़ सांवली आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बॉधित रहेगी।

अतः आप सभी विद्युत उपभोक्तओं से अनुरोध है कि अपने सभी दैनिक कार्य विद्युत आपूर्ति बन्द होने से पूर्व कर लें एवं आपूर्ति बॉधित रहने के दौरान धैर्य बनाये रखे। असुविधा के लिए खेद है।




